Delhi Election 2025: महलों की बजाय जनता के मुद्दों की बात करें... दिल्ली में प्रियंका गांधी का BJP-AAP सरकार पर डबल अटैक
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए BJP और AAP पर हमला बोला. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल उठाए और कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट की अहमियत समझें और चुनाव को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि ‘‘देश को बनाने वाले कौन हैं और बिगाड़ने वाले कौन हैं यह आप अपने वोट से पहचान सकते हैं.’’ प्रियंका गांधी ने संविधान में दिए गए समान अधिकारों की बात की और कहा कि हर नागरिक को अपने वोट का अधिकार है और इसी अधिकार से सरकार चुनी जाती है.
प्रियंका गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी की समस्या को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए कहा कि मेहनत के बावजूद लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा “चाहे जितनी मेहनत कर लें फिर भी पैसे की कमी हो रही है और गुजारा मुश्किल हो गया है.” उन्होंने जीएसटी के प्रभाव को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी की जरूरत की हर चीज महंगी हो गई है जबकि देश के संसाधन बड़े उद्योगपतियों को दिए जा रहे हैं.
बीजेपी और AAP पर प्रियंका का आरोप
प्रियंका ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां केवल जनता को आपस में बांटने का काम कर रही हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि दोनों पार्टियों के नेताओं के महलों की बात करने के बजाय वे असली मुद्दों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? प्रियंका ने केजरीवाल सरकार पर भी सवाल खड़े किए विशेषकर दिल्ली में रोजगार और सरकारी नौकरियों के मामले में.
नेताओं के कामों की श्रवण कुमार से तुलना
उन्होंने नेताओं के कामों की तुलना श्रवण कुमार से की और कहा कि एक सच्चा नेता वह होता है जो जनता की जिम्मेदारी उठाए और उन्हें डराए नहीं. उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि वे सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं और इसका कोई डर नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस पार्टी ने समाज में फूट डालने का काम किया है.
प्रियंका ने शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को सराहा
प्रियंका ने कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शीला दीक्षित सरकार के दौरान दिल्ली में मेट्रो, फ्लाईओवर, कॉलोनियों का विकास हुआ. इसके अलावा कांग्रेस ने यूपीए सरकार के दौरान देश की आर्थिक स्थिति मजबूत की थी. प्रियंका ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वे 10 साल की अपनी उपलब्धियों को छोड़कर हमेशा नेहरू और गांधी परिवार को दोषी ठहराते रहते हैं.
5 फरवरी को मतदान करने की प्रियंका की अपील
प्रियंका गांधी ने अंत में लोकतंत्र की अहमियत और संविधान की सुरक्षा की बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और आम जनता की संपत्ति बड़े उद्योगपतियों को बेची जा रही है. उन्होंने ने लोगों से अपील की कि वे 5 फरवरी को भारी संख्या में मतदान करें और कांग्रेस को जीत दिलाएं ताकि दिल्ली फिर से एक मिसाल बने.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

