नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने शिक्षक बहाली में धांधली के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए जहां एक तरफ प्रदेश सरकार से पारदर्शिता के साथ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है वहीं यह ऐलान भी किया है कि वह परीक्षार्थियों के हक के लिए लड़ेंगी. यह बातें प्रियंका गांधी ने यूपी के 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में बाद जारी बयान में कही. छात्र छात्राओं ने प्रियंका गांधी के सामने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की शिकायत की.
सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी ने वीडियो संदेश जारी जारी कर कहा, "हाल में ही जारी हुए सुपर टीईटी 69,000 की परीक्षा के रिजल्ट से परीक्षार्थियों में बहुत आक्रोश और बहुत नाराजगी है, क्योंकि मीडिया की रिपोर्ट से, छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट से ये पता चल रहा है कि इस परीक्षा में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है." प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि "मैंने सुना की आज सुबह टॉपर गिरफ्तार हुए हैं, कल कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे. लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि अगर ये परीक्षा पारदर्शिता से, ठीक ढंग से, साफ-सुथरे तरीके से की गई है, तो लोग गिरफ्तार क्यों हो रहे हैं?"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने पूछा "मुख्यमंत्री जी बताएं कि वो जिम्मेदारी ले रहे हैं या नहीं ले रहे हैं?" प्रियंका ने पारदर्शिता के साथ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ये एक पूरी पीढ़ी के भविष्य का सवाल है और जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है. प्रियंका गांधी ने कहा, "मुख्यमंत्री जी ये आपके भी बच्चे हैं, हमारे हैं, आपके हैं और हम सबको इक्कट्ठे एक सकारात्मक तरीके से इनके लिए एक समाधान ढूंढना पड़ेगा. ये कोई राजनीति की बात नहीं है. आपकी सरकार में ये सब हो रहा है? पारदर्शिता से जो भी कार्यवाही करनी है, आप करवाइए, चाहे इम्तिहान को रद्द कराने की कार्यवाही हो, चाहे पूरी तरह से जांच कराने की कार्यवाही हो."
प्रदेश सरकार पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने पूछा "प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की सुनवाई नहीं हो रही है, आप इनकी आवाज दबाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?" प्रियंका गांधी ने कहा कि "बहुत जरुरी है कि सरकार युवाओं की आवाज सुनें, उनकी समस्याओं को सुलझाए. प्रियंका गांधी ने कहा कि "इस तरह की नीति नहीं होनी चाहिए कि भर्तियों में धांधली हो, परीक्षाओं में घोटाले हों, ये कोई आम चीज नहीं है, हमें इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए."
परीक्षाओं में धांधली पर अफसोस जाहिर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि "जबसे मैंने यूपी में काम करना शुरु किया, जबसे पिछला चुनाव चला, तब से मैं देख रही हूं कि ऐसी तमाम परीक्षाएं जो यूपी में की जा रही हैं, उनमें कहीं ना कहीं चीटिंग के मामले निकलते हैं, घोटाले निकलते हैं, भ्रष्टाचार की बात उठती है और इससे बहुत दुख होता है.
ये भी पढ़ें
यूपीः शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकार ने लिया एक्शन, 11 लोग गिरफ्तार हुए-मायावती ने की CBI जांच की मांग
'पारदर्शी तरीके से ठोस कार्रवाई करें सीएम योगी' शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा
जैनेंद्र कुमार
Updated at:
09 Jun 2020 09:02 PM (IST)
सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी ने वीडियो संदेश जारी जारी कर कहा कि जबसे मैंने यूपी में काम करना शुरु किया, जबसे पिछला चुनाव चला, तब से मैं देख रही हूं कि ऐसी तमाम परीक्षाएं जो यूपी में की जा रही हैं, उनमें कहीं ना कहीं चीटिंग के मामले निकलते हैं.
फाइल फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -