वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चौकीदार मुहिम’ पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जोरदार हमला किया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि गरीब लोगों के चौकीदार नहीं होते. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि राहुल ठीक कहते हैं कि चौकीदार किसानों का नहीं अमीरों का होता है.


ये चुनवा देश के हित का चुनाव है- प्रियंका


प्रियंका गांधी ने कहा, ‘’उनकी मर्जी वह (पीएम मोदी) अपने नाम के आगे क्या लगाएं. मुझे एक किसान भाई ने कहा है कि देखिए चौकीदार तो अमीरों के होते हैं. हम किसान तो अपने चौकीदार खुद होते हैं.’ उन्होंने कहा कि ये चुनवा देश के हित का चुनाव है.


केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा के बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ''पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के बाकी नेता कौनसे अच्छे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं?'' बता दें कि  महेश शर्मा यूपी के सिकंदराबाद में कहा, ''पप्पू कहता है कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा. अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई हैं.''


प्रियंका गांधी पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का विवादित बयान, कहा- अब तो 'पप्पू की पप्पी' भी आ गई हैं





तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंची- प्रियंका

बता दें कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने में जुटी हैं. वह पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी है. वह आज प्रयागराज से तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंची. प्रियंका गांधी के साथ हाल ही में बीजेपी छोड़कर काग्रेस में शामिल हुईं साबित्रि बाई फुले भी मौजूद थीं.


गांधी की इस यात्रा में छह संसदीय क्षेत्र- प्रयागराज, फूलपुर, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी शामिल हैं. उनकी तीन दिवसीय यात्रा 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में संपन्न होगी. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में आम चुनाव होंगे और परिणामों की घोषणा 23 मई को की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


यूपी में 7 सीटें छोड़ने पर मायावती के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा


जस्टिस पिनाकी घोष हो सकते हैं पहले लोकपाल, जयललिता से लेकर आडवाणी तक पर सुनाए फैसले


बीजेपी विधायक ने कहा- प्रमोद सावंत या विश्वजीत राणे होंगे गोवा के मुख्यमंत्री


वीडियो देखें-