नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है. दिल्ली के 35 लोधी स्टेट वाला बंगला उन्हें 1 अगस्त तक खाली करने का आदेश जारी किया गया है. कांग्रेस ने सरकार के इस आदेश को नफरत और बदले की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है.
इस तरह के प्रयास हमें दुखी नहीं करेंगे- रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, ''यूपी में प्रियंका जी की राजनीतिक सक्रियता से हतोत्साहित मोदी सरकार ने घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया. इस तरह के कुंठित प्रयास हमें दुखी नहीं करेंगे.''
हम सरकार की नाकामी उजागर करते रहेंगे- सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश ने ये देखा है कि किस तरह से सरकार ने दिवंगत राजीव गांधी के परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा को हटा दिया, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की सुरक्षा कवर को वापस ले लिया. सरकार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इन लोगों ने हमेशा सच का आईना दिखाया है. हम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे और सरकार की नाकामी उजागर करते रहेंगे.
ये सही कदम नहीं- राजीव शुक्ला
वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि ये सही कदम नहीं है. गांधी परिवार को ये बंगला सुरक्षा कारणों से दिया गया था. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या कर दी गई इसलिए परिवार को हमेशा गंभीर खतरा रहता है.
बता दें कि 21 फरवरी 1997 को प्रियंका गांधी को ये बंगला आवंटित हुआ था. तब से लेकर अभी तक वो और उनका परिवार वहां रहता आ रहा है. अब बंगला खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. केंद्र सरकार के हाउसिंग डिपार्टमेंट ने ये आदेश दिया है.