Priyanka Gandhi Nomination: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव के लिए आज बुधवार (23 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साथ रहे. प्रियंका गांधी ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति के साथ-साथ अपने पति की संपत्ति घोषित की.


प्रियंका गांधी ने जो शपथ पत्र दिया है उसके मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का ब्यौरा कुछ इस प्रकार है-  


30.09.2024 तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, रॉबर्ड वाड्रा के पास 2 लाख 18 हजार 84 रुपये कैश है. बैंक खातों की अगर बात करें तो एक्सिस बैंक दिल्ली ब्रांच में 3 लाख 47 हजार 31 रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली ब्रांच में 37 हजार 361 रुपये, एचडीएफसी बैंक दिल्ली ब्रांच में 10 लाख 11 हजार 212 रुपये हैं. ये सभी खाते सेविंग अकाउंट हैं.


वहीं करंट अकाउंट की बात करें तो उनमें एक्सिस बैंक दिल्ली ब्रांच में 94 हजार 340 रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली ब्रांच में 1 लाख 23 हजार 521 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक कस्टम हाउस दिल्ली ब्रांच में 13 हजार 252 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक आईसीडी पटपड़गंज दिल्ली ब्रांच में बैलेंस निल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओवरसीज नई दिल्ली ब्रांच में 64 हजार 148 रुपये है.


इसके अलावा, फिक्स डिपॉजिट की अगर बात करें तो एक्सिस बैंक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली ब्रांच में 25 लाख रुपये जमा हैं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओवरसीज दिल्ली ब्रांच में 3 लाख 7 हजार 486 रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली ब्रांच में 93 हजार 354 रुपये, एक्सिस बैंक ट्रेवल कार्ड में 6 लाख 59 हजार 405 रुपये जमा हैं.


रॉबर्ड वाड्रा ने शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट कर रखा है. प्रियंका गांधी के एफिडेविट में 18 अक्टूबर 2024 तक का ब्यौरा दिया हुआ है. जो इस तरह है-


ऊषा मार्टिन लिमिटेड में 2 हजार शेयर ले रख हैं, जिनकी कीमत 8 लाख 57 हजार 30 रुपये, इंफोसिस लिमिटेड में 320 शेयर हैं, जिनकी कीमत 6 लाख 1 हजार 232, एनआईआईटी लिमिटेड के 2 हजार 500 शेयर हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 20 हजार 375 रुपये, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के एक हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 2,21,800 रुपये, नेशनल एल्युमिनियम कॉ. लि. के 2 हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 64 हजार रुपये, एनएमडीसी लि. के एक हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 31 हजार 450 रुपये, स्टरलिंग एंड विल्सन रेनेवेबल एनर्जी लि. के 1300 शेयर हैं, जिनकी कीमत 8 लाख 21 हजार 340 रुपये, टाटा पावर कॉ. लि. के 700 शेयर हैं, जिनकी कीमत 3 लाख 17 हजार 450 रुपये, एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स लि. के 6 हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 21 हजार 540 रुपये, स्पाइजजेट लि. के 2 हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 20 हजार 960 रुपये, लेमन ट्री होटेल्स लिम. के 3 हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 3 लाख 69 हजार 750 रुपये, फोर्टिस हेल्थकेयर लि. के 400 शेयर हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 44 हजार 40 रुपये, रेल विकास निगम लि. के 1 हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 77 हजार 220 रुपये, पीसी ज्वेलर्स लि. के 3 हजार 600 शेयर हैं, जिनकी कीमत 6 लाख 35 हजार 220 रुपये, राइट्स लि. के 1 हजार शेयर हैं, जिनकी कीमत 3 लाख 2 हजार 800 रुपये, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लि. के 500 शेयर हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 63 हजार 250 रुपये, रिटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के 500 शेयर हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 11 हजार 625 रुपये, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लि. में 2 हजार शेयर हैं जिनकी कीमत 90 हजार 680 रुपये बताई गई है.


म्यूचुअल फंड की अगर बात करें तो इसका ब्यौरा 30 सितंबर 2024 तक का दिया गया है, जो इस तरह है-


एक्सिस ग्रोथ अपॉर्चुनिटी फंड के 7 लाख 87 हजार 705 रुपये, एक्सिस ब्लूचिप फंड के 8 लाख 36 हजार 872 रुपये, एचडीएफसी स्माल कैप फंड के 8 लाख 84 हजार 112 रुपये और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इंडिया अपॉर्चुनिटी के 7 लाख 71 हजार 309 रुपये के म्यूचुअल फंड रॉबर्ट वाड्रा ने ले रखे हैं.


इक्युटी शेयर की अगर बात करें तो रॉबर्ड वाड्रा ने 1 लाख 36 हजार 500 रुपये के मैसर्स स्काई लाइट रियली प्रा. लि. के शेयर लिए हैं. वहीं, एलआईसी के दो पेंशन प्लान लिये हैं, जो 6 लाख रुपये के हैं.


इसके अलावा एलएलपी मे उन्होंने अपना बैलेंस भी बताया है जिसमें मैसर्स ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग एलएलपी इन्वेंसमेंट में 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 173 रुपये, मैसर्स नॉर्थ इंडिया आईटी पार्क में 1 करोड़ 5 लाख 21 हजार 271 रुपये और मैसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी में 31 करोड़ 93 लाख, 21 हजार 280 रुपये का बैलेंस है.


इसके साथ ही उनके पास दो कार और एक बाइक है, जिनमें एक कार टोयोटा लैंड क्रूजर 2009 मॉडल की है जिसकी कीमत 53 लाख रुपये बताई गई, एक 2006 मॉडल की मिनी कूपर है जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये और एक 2007 मॉडल की सुजुकी मोटरसाइकिल है जिसकी कीमत 4 लाख 22 हजार 400 रुपये बताई गई.


प्रियंका गांधी के पति के पास अचल संपत्ति भी है, जो 2 लाख 85 हजार 103 रुपये की है. आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कीमत 17 हजार 439 रुपये, सिक्योरिटी डिपोजिट 5 लाख 96 हजार 220 रुपये और एंजल ब्रोकिंग डी माट 24 लाख 28 हजार 852 रुपये बताया गया.


कमर्शियल बिल्डिंग में उनके पास गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स में एक प्रॉपर्टी, गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक प्लॉट, नोएडा में एक प्रॉपर्टी और गुरुग्राम के सेक्टर 48 में एक प्रॉपर्टी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत मौजूदा समय में लगभग 27 करोड़ 64 लाख 38 हजार 633 रुपये आंकी गई है.


इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा पर 10 करोड़ 3 लाख 30 हजार 374 रुपये की देनदारी है. कुल मिलाकर रॉबर्ड वाड्रा के पास 37 करोड़ 91 लाख 47 हजार 432 रुपये की चल संपत्ति है.


ये भी पढ़ें: 8 लाख की कार, 1.15 करोड़ का सोना, जानें प्रियंका गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति