Priyanka Gandhi In Rajasthan: 'महंगाई हटाओ रैली' में केंद्र पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- ये झूठ, लालच और लूट की सरकार है
Rajasthan Rally को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है.
![Priyanka Gandhi In Rajasthan: 'महंगाई हटाओ रैली' में केंद्र पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- ये झूठ, लालच और लूट की सरकार है Priyanka Gandhi In Rajsthan Priyanka Gandhi attacked on Modi government says not good for public Priyanka Gandhi In Rajasthan: 'महंगाई हटाओ रैली' में केंद्र पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- ये झूठ, लालच और लूट की सरकार है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/2aca001adf71f3caa48d4e3449c6d242_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi In Rajasthan Rally: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती और वह गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. यहां कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''जो सरकार केंद्र में है वह निश्चित है कि जनता की भलाई नहीं चाहती. वह आपके लिए काम नहीं कर रही. किसके लिए काम कर रही है? पूरा देश, पूरी दुनिया देख रही है कि यह सरकार कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.''
प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ''दो तरह की सरकार होती हैं. एक सरकार का लक्ष्य सेवा, समर्पण व जनता से सचाई की बात होता है. एक ऐसी सरकार होती है जिसका लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है... मौजूदा केंद्र सरकार का लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है.'' उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बार-बार सवाल करती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मैं कहती हूं, ''70 साल की रट छोड़िए हमें यह बताइए आपने सात साल में क्या किया?'' कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में देश में जो कुछ बनाया था यह भाजपा सरकार उसे बेचना चाहती है. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
केंद्र की भाजपा सरकार का लक्ष्य है: झूठ, लालच और लूट।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 12, 2021
आज पूरा देश भाजपा सरकार की झूठ, लालच और लूट की नीतियों के खिलाफ एकजुट है।
महंगाई हटाओ रैली, जयपुर। pic.twitter.com/m6Zl2AQhYj
रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''महंगाई आसमान छू रही है. महंगाई के बीच रोजाना का जीवन मुश्किल हो गया है. पेट्रोल, डीजल और गैस के रोजाना नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं. एक सरकार होती है जो जनता का भला करती है. एक सरकार होती है जिसका मकसद होता है भ्रष्टाचार और लूट.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)