कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस का एक छोटा वीडियो, सोमवार की सुबह लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के कुछ क्षण बाद, न केवल वायरल हो गया, बल्कि पार्टी के सहयोगियों के लिए एक रैली बिंदु बन गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लेने की कोशिश की थी तो उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी कि वह उनके खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण का मामला दर्ज कराएंगी.


 वाड्रा के इस एंग्री लेडी के अवतार को देखकर पार्टी के सहयोगी और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना 44 साल पहले उसी दिन उनकी दादी इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी से कर रहे हैं. वीडियो में, वह पुलिस अधिकारियों से सवाल करती दिख रही है कि वे किस अधिकार के तहत उसे पुलिस वाहन में धकेलने की कोशिश कर रहे थे.


नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी को लेकर किया ये ट्वीट


वहीं हाल ही में कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख के पद से अचानक इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर प्रियंका गांधी की इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा  है हिम्मत तेरा नाम है @प्रियंका गांधी !!



सिद्धू ने इससे पहले  प्रियंका और राहुल के साथ खड़े रहने का दावा किया था


बता दें कि नवजोत सिंह लगातार कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा दिखा रहे हैं. इससे पहले शनिवार को उन्होने कहा था कि  उनके पास कोई पद रहे या नहीं रहे वह  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ वह खड़े रहेंगे.  बता दे कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यभार संभालने के बाद कुछ नियुक्तियों से नाराज सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू को मनाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या नहीं.


कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा की तत्काल रिहाई की मांग की है


इधर प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुबह तड़के गिरफ्तार किए जाने के दौरान उन्हें धक्का दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें कोई कागजात भी नहीं दिखाया गया.वहीं कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तत्काल रिहाई की मांग की है, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर लखीमपुर खीरी जाते समय हरगांव इलाके में हिरासत में लिया था, जहां रविवार को 4 किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें


Raaj Ki Baat: पंजाब की सियासी पिच पर राजनीति का क्लाइमेक्स जारी, कांग्रेस के 'चुनावी मैच' को सिद्धू ने 'फंसाया'


साउथ दिल्ली में बच्चों के लिए खुलने जा रहे हैं तीन पार्क, उठा पाएंगे अलग अलग खेलों का लुत्फ