Priyanka Gandhi Wayanad Visit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार (11 अप्रैल) को वायनाड का दौरा किया और इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला किया. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के घर में जब सामान पैक करा रहीं थीं इसकी फीलिंग्स भी शेयर कीं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को सबसे सच्चा इंसान बताया.
इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी के आवास को खाली करने के नोटिस के मामले पर बोलते हुए कहा, “मैं राहुल के घर में उनका फर्नीचर पैक करा रही थी. इस दौरान मैं सोच रही थी कि कुछ साल पहले मेरे बच्चों और पति ने मुझे अपना घर बदलने में मदद की थी लेकिन मेरे भाई के पास तो उसकी मदद करने के लिए अपना परिवार भी नहीं है. वो अकेला बैठा हुआ था.”
'राहुल गांधी एक सच्चे इंसान'
प्रियंका गांधी ने वायनाड की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग जानते हैं कि वो एक सच्चा इंसान है और किसी से नहीं डरता है. सत्ता की ताकत उसे हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन फिर भी वो डटा हुआ है. वो आपके संघर्ष को समझता है, आपके लिए काम किया है और आपके साथ खड़ा है.
प्रियंका का पीएम मोदी पर हमला
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया जिसका वे (बीजेपी) जवाब नहीं दे सके. पूरी सरकार गौतम अडानी का बचाव करने की कोशिश कर रही है. पीएम अडानी का बचाव कर रहे हैं. पीएम हर दिन अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव कर रहे हैं लेकिन आम लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है. वे नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”
वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार वायनाड पहुंचे थे. कलपेट्टा में राहुल गांधी के स्वागत के लिए यूडीएफ के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. राहुल गांधी ने यहां रोड शो भी निकाला. राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने वायनाड से सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद वायनाड में राहुल गांधी बोले, 'चाहे 50 बार मेरे घर ले लो, लेकिन...'