दिल्ली: प्रदूषण की समस्या से प्रियंका गांधी चिंतित, नेताओं को दिए जन अभियान शुरू करने के निर्देश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अनेक राज्यों में प्रदूषण की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हैं. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी चिंतित हैं और उन्होंने पार्टी नेताओं को जन-आंदोलन शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या से चिंतित हैं. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंगलवार को आपात बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं से प्रदूषण को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि वो प्रदूषण पर सकारात्मक जन जागरण अभियान शुरू करें. इस मामले में दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि प्रियंका गांधी के निर्देश के मुताबिक जल्द ही प्रदूषण को लेकर चलाए जाने वाले अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी. बता दें कि इस बैठक को प्रियंका गांधी के दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
दिल्ली कांग्रेस लोगों की मदद करे
बैठक में मौजूद एक नेता ने बताया कि प्रियंका गांधी दिल्ली में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को लेकर काफी गंभीर हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं भी दिल्ली में रहती हूं. यहां की प्रदूषण की समस्या से हर आम और खास व्यक्ति जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों से लेकर रिक्शा, ऑटो चलाने वाले इसकी मार झेल रहे हैं. हम सबको प्रदूषण की समस्या से लड़ना है लेकिन किसी पर उंगली उठाने की बजाए हमें ये सोचना चाहिए कि हम क्या कर सकते हैं? सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदूषण को लेकर बड़ी-बड़ी बात हो रही है लेकिन गरीबों की कोई फिक्र नहीं कर रहा इसलिए दिल्ली कांग्रेस को इस वर्ग के बीच जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए. प्रियंका ने ये भी सुझाव दिया कि जरूरत पड़ने पर एनजीओ की मदद भी लेनी चाहिए और प्रदूषण के खिलाफ एक जन-आंदोलन खड़ा करना चाहिए.
इससे पहले रविवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सोमवार को दिल्ली बंद का आह्वान किया था. प्रियंका ने ट्वीट किया था कि दिल्ली की नागरिक और एक माँ होने के नाते मैं दिल्ली बन्द के अभियान का समर्थन करती हूं. प्रियंका ने अपील की थी कि हवा की खतरनाक स्थिति के मद्देनजर लोग घर से ना निकलें क्योंकि ऐसी प्रदूषित हवा सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली में दमघोंटू स्थिति बन गई थी. हालांकि, सोमवार को तापमान बढ़ने और हवा के चलने से स्थिति पहले से बेहतर हुई है लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी अच्छी नहीं है. प्रदूषण को कुछ कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 15 नवम्बर तक ऑड-ईवन योजना चलाई है जिसका एलान काफी पहले कर दिया गया था. ऑड-ईवन योजना का बीजेपी जमकर इसका विरोध कर रही है. प्रदूषण को लेकर आप और बीजेपी की इस राजनीतिक लड़ाई के बीच प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं से जन-अभियान शुरू करने को कहा है.
पंजाब की पराली का मुद्दा भी उठा
बैठक में दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा समेत सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे जिनसे प्रदूषण पर सुझाव मांगे गए. नेताओं ने केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन योजना को बेकार बताने से लेकर पंजाब, हरियाणा में पराली जलाए जाने जैसे मुद्दा उठाए. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऑड-ईवन प्रदूषण का समाधान है लेकिन हमें किसी और पर उंगली उठाने की बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए कि हम क्या कर सकते हैं? बैठक में नेताओं ने सुझाव दिया कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जाती है जिसका असर दिल्ली पर पड़ता है. पंजाब में कांग्रेस सरकार है ऐसे में वहां इस पर कदम उठाने की जरूरत है. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने सहमति जताते हुए कहा कि इस पर बात करेंगे.
गरीबों के लिए मेडिकल कैम्प लगाएगी कांग्रेस
प्रियंका गांधी के निर्देश के बाद दिल्ली कांग्रेस जल्द प्रदूषण पर जागरूकता के लिए पर्चा बांटने से लेकर रिक्शा, ऑटो चालकों के लिए मेडिकल कैम्प लगाने और मास्क बांटने जैसे अभियान शुरू करने जा रही है. दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि ऐसे अभियानों से गरीबों को फायदा तो होगा ही, इसके जरिए हम लोगों को भावनात्मक रूप से अपने साथ जोड़ भी पाएंगे.
दिल्ली की राजनीति में बढ़ सकती है प्रियंका गांधी की सक्रियता
प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस के साथ प्रियंका गांधी की बैठक के राजनीतिक मायने निकालने की कोशिश भी हो रही है. प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की बैठक ली जिसमें जिला अध्यक्षों से लेकर पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, प्रभारी पीसी चाको के साथ राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल भी मौजूद थे. प्रियंका से दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में समय देने के लिए अनुरोध किया जिस पर प्रियंका ने कहा कि वो हमेशा उपलब्ध रहेंगी. प्रियंका गांधी ने सुभाष चोपड़ा को इस बात के लिए बधाई दी कि इसी हफ्ते प्रदूषण को लेकर हुए प्रदर्शन में उन्होंने सभी बड़े नेताओं को एक मंच पर एकजुट किया. बता दें कि दिल्ली में 100 दिनों के अंदर विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी की सक्रियता कितनी बढ़ती है.
यह भी पढ़ें-
उद्घाटन की तारीख करीब, मगर अब भी करतारपुर गलियारे पर पाक के साथ बरकरार हैं मतभेद के मुद्दे
स्टार्टअप के मामले में तीसरे स्थान पर रहा भारत, 2019 में 1,100 नये स्टार्टअप बने
पंजाब में पराली जलाने के मामले में नहीं आ रही कमी, मंगलवार को सामने आए 6 हजार से अधिक मामले