Congress President: मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार( 26 अक्टूबर) को अधिकारिक तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की शपथ ले ली. कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शशि थरूर सहित कई नेता शामिल रहे.
खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद प्रियंका गांधी ने मां और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. जिसमें कि वो पूर्व पीएम और दिवंगत राजीव गांधी की फोटो लिए हुए हाथ में दिख रही हैं. इस पर उन्होंने लिखा, " मां आप पर गर्व हैं. दुनिया चाहे कुछ भी कहे या सोचे मुझे पता है कि आपने यह सब प्यार के लिए किया."
'इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा'
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शुभकमानाएं देते कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर आगे बढ़ना है. कांग्रेस ने कभी संकट के सामने हार नहीं मानी और आगे भी नहीं मानेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि खरगे जी से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, एक संदेश मिलेगा और इनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी.
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि आपने (नेता) अपने-अपने विवेक से जिन्हें (खरगे) अध्यक्ष चुना है, वह एक अनुभवी नेता हैं, धरती से जुड़े हुए नेता हैं, अपनी मेहनत व समर्पण से एक साधारण कार्यकर्ता से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं. सच कहूं तो मैं राहत महसूस कर रही हूं. आपने इतने सालों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है. मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा. ’’
पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘परिवर्तन संसार का नियम है. यह परिवर्तन जीवन के हर क्षेत्र में होता है और होता रहेगा. आज कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं, सबसे बड़ी चुनौती यह है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के सामने जो संकट पैदा हुआ है, उसका हम सफलतापूर्व मुकाबला कैसे करें.’’
यह भी पढ़ें-