Priyanka Gandhi Wayanad Seat: इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीटों मे बढ़ोतरी की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा और उन्होंने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की.



वायनाड सीट छोड़ सकते हैं राहुल गांधी


जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि वे कौन सी सीट छोड़ेंगे तो उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने के संकेत दिए थे, जिसके बाद अब ये अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं. अगर कोई उम्मीदवार दो सीटों पर चुनाव जीतता है तो उसे एक सीट खाली करने के लिए परिणाम घोषित होने की तारीख से दो सप्ताह का समय मिलता है.


राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में दिए संकेत


प्रियंका गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के संकेत इस बात से भी लगाए जा रहे हैं कि वायनाड में कांग्रेस की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उपचुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार (12 जून) को केरल में थे जहां उन्होंने कहा, "मैं वायनाड और रायबरेली सीट के लेकर दुविधा में हूं. मैं वायनाड और रायबरेली के लोगों से यही वादा करूंगा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा उसमें आप सभी खुश होंगे."


सांसद राहुल गांधी अगर वायनाड सीट से जब इस्तीफा देंगे उसके 6 महीने के भीतर वहां उपचुनाव होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने संकेत दिया कि राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि जिस राहुल गांधी से देश का नेतृत्व करने की अपेक्षा की जाती है, उनसे वायनाड में बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती."


राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल में कहा, ‘‘उन्होंने (पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने) सोचा कि उनके पास राजनीतिक ताकत है, उनके पास प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग है, इसलिए वे लोगों को निर्देश दे सकते हैं कि क्या होने जा रहा है. केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया कि आप हमें यह नहीं बता सकते कि हम क्या चाहते हैं. भारत के लोगों ने उनसे कहा कि संविधान हमारी आवाज है. संविधान को मत छुओ.’’


ये भी पढ़ें : RSS On BJP: क्या बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज है राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ? आ गया RSS का रिएक्शन