नई दिल्ली: प्रियंका गांधी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं. इस बात के संकेत कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर को देखकर मिल रहे हैं.

इन पोस्टर में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी की भी तस्वीर लगी है. इस तरह के पोस्टर से पूरा दफ्तर पटा हुआ है. इसके बाद से ही प्रियंका के भविष्य को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई है.

यूपी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक के चुनाव में प्रियंका की अहम भूमिका सामने आई थी. पार्टी के लिए वो रायबरेली, अमेठी में प्रचार करती रही हैं. इस बार चर्चा है कि पार्टी राज्य भर में उनसे प्रचार कराएगी.

कांग्रेस के लिए यूपी में प्रियंका के प्रचार को ही तुरुप का इक्का माना जा रहा है. पार्टी अपने इक्के को कैसे भुनाए इसी को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. यूपी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी कई मौकों पर यह बात कह चुके हैं कि पूरी पार्टी चाहती है कि वो हमारे लिए प्रचार करें लेकिन ये उन्हें ही तय करना है.