Kasganj: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासी बवाल, प्रियंका का कासगंज दौरा रद्द, अब सलमान खुर्शीद जाएंगे
Kasganj Custodial Death: उत्तर प्रदेश में कासगंज की घटना को लेकर राजनीति उबल रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी कासगंज के दौरे पर जा सकती हैं.
Priyanka Gandhi Kasganj Visit: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीति पूरी तरह तेज हो गई है. कासगंज की घटना को लेकर सूबे के राजनीति में एक बार फिर उबाल देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश के कासगंज का दौरा रद्द हो गया है. अब प्रियंका की जगह सलमान खुर्शीद पीड़ित परिवार से मिलेंगे. इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वहां मानवाधिकार नाम की कोई चीज नहीं बची है.
प्रियंका गांधी का हमला
इस बीच प्रियंका गांधी ने राज्य के योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है.
मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा घटनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
क्या है मामला?
बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने एक नाबालिग हिंदू लड़की को कथित रूप से बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के एक मामले में पूछताछ के लिए कासगंज थाने के नगला सैयद इलाके के रहने वाले अल्ताफ (22) को हिरासत में लिया था. बाद में उसकी मौत पुलिस कस्टडी में हो गई. घटना को लेकर पुलिस कह रही है कि आरोपी युवक ने फांसी लगा ली है. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस कस्टडी में पिटाई के कारण युवक की मौत हुई है.
Kejriwal On Hindutva: CM केजरीवाल ने हिंदुत्व को लेकर दिया ये बड़ा बयान, बीजेपी पर साधा निशाना