बिजनौर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को अचानक उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात की. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा कि वह जिले के नहटौर इलाके पहुंचीं और कानून के नये प्रावधानों को लेकर हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवारों से मिलीं.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पार्टी महासचिव ने इलाके के लोगों से भी बातचीत की. उत्तर प्रदेश में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा से प्रभावित जिलों में बिजनौर भी शामिल है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करके कुछ वाहनों को आग लगा दी थी.


गौरतलब है कि प्रियंका गांधी लगातार नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इस कानून का विरोध कर रहे दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई का भी कड़ा विरोध किया था. प्रियंका गांधी पुलिस कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गेट पर धरने पर भी बैठी थीं.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- 'लोगों के साथ धोखा हुआ है'


एग्जिट पोल में बिगड़ा झारखंड का गणित, कैसे बनेगी स्थिर सरकार?