कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राहुल की न्याय यात्रा में आज शामिल नहीं होंगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी की तबीयत ठीक नहीं है. कुछ दिन में सही होने के बाद वे यात्रा में शामिल होने पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी को शुक्रवार (15 फरवरी 2024) को उत्तर प्रदेश के चंदौली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होना था. 


राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रही है. यात्रा अभी बिहार में है. शुक्रवार शाम को यात्रा यूपी में दाखिल होगी. 


यूपी में 8 दिनों तक रहेगी यात्रा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा की अवधि में कटौती नहीं की गई है. यह आठ दिनों के लिए 16-21 फरवरी तक और फिर 24-25 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. उन्होंने कहा, 22 और 23 फरवरी यात्रा के लिए विश्राम के दिन हैं तथा 24 और 25 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा फिर से शुरू होगी. 

राहुल की यात्रा में शामिल हुए तेजस्वी यादव

इससे पहले शुक्रवार को राहुल की यात्रा बिहार के सासाराम में पहुंची. यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा में शामिल हुए. राहुल ने तेजस्वी के साथ एक लाल खुली जीप में सवार होकर यात्रा की. इस दौरान तेजस्वी ने जीप चलाई. वहीं कांग्रेस नेता राहुल बगल की सीट में बैठे थे. जीप में पीछे लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार बैठी हुईं थीं. 


दोनों नेताओं ने सड़क पर जमा भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया. बाद में दोनों नेता रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे और वहां उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. राहुल गांधी की इस यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा थी. विपक्षी महागठबंधन के दोनों नेता दोपहर करीब तीन बजे कैमूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.