(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पढ़ें, प्रियंका गांधी के राजनीति में आते ही राहुल गांधी ने सपा-बसपा पर बड़े बयान में क्या कहा
2017 के विधानसाभ चुनाव में कांग्रेस के साथ लड़े सपा प्रमुख अखिलेश ने पार्टी का साथ छोड़कर यूपी में अपनी धुर विरोधी मायावती का दमान थाम लिया है. दोनों पार्टियों ने आपस में 38-38 सीटें बांट ली हैं जिससे 80 सीटों वाले इस प्रदेश में कांग्रेस अकेली पड़ गई है.
नई दिल्ली: आज का दिन भारतीय राजनीतिक इतिहास में बेहद बड़ा है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में आधिकारिक एंट्री करवा दी है. राहुल अपने इस बड़े कदम के बाद मीडिया से बात करते हुए आत्विश्वास से लबरेज दिखे. इस दौरान उन्होंने राजनीति में बहन की एंट्री से लेकर यूपी में समाजवादी पार्टी से लेकर बहुजन समाज पार्टी तक पर कई बड़ी बातें कहीं.
एक तरफ तो राहुल ने अपनी बहन प्रियंका काबिल और कर्मठ बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि वो मायावती और अखिलेश यादव का आदर करते हैं. उन्होंने साफ कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जहां भी मायावती औरअखिलेश को सहयोग की जरुरत होगी पार्टी करने के लिए तैयरा है.
राहुल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस जहां भी काम कर सकती है करेगी. राहुल ने ये भी कहा, "मैं चाहता हूं कि यूपी नंबर वन प्रदेश बने. आपने अपने प्रदेश को देखा है कि किस तरह राज्य को नष्ट किया है. हम आपके साथ नया सपना पूरा करना चाहते हैं. बीजेपी वाले थोड़े घबराए हुए हैं."
आपको बता दें कि 2017 के विधानसाभ चुनाव में कांग्रेस के साथ लड़े सपा प्रमुख अखिलेश ने पार्टी का साथ छोड़कर यूपी में अपनी धुर विरोधी मायावती का दमान थाम लिया है. दोनों पार्टियों ने आपस में 38-38 सीटें बांट ली हैं जिससे 80 सीटों वाले इस प्रदेश में कांग्रेस अकेली पड़ गई है. ऐसे में प्रियंका को लॉन्च करना उनका बड़ा दांव साबित हो सकता है.
बहन पर बोलते हुए राहुल ने कहा, "मेरी बहन (प्रियंका) काबिल और कर्मठ हैं." उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य को यूपी दो महीने के लिए नहीं भेजा है. उन्हें मिशन दिया है कि यूपी में कांग्रेस की सच्ची विचारधारा, सबको आगे बढ़ाने के विकास की विचारधारा के लिए लड़ना है.
प्रियंका को मिली बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी, वाड्रा ने संदेश लिखकर कही बड़ी बात
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये दोनों (प्रियंका और ज्योतिरादित्य) काम करेंगे और जो यूपी के युवा को चाहिए वो कांग्रेस दे सकती है. जब राहुल से ये सवाल किया गया कि क्या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये प्रियंका के ऊपर है.
उन्होंने चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति साफ करते हुए कहा कि हम बैकफुट पर नहीं खेलने वाले हैं. हम गुजरात और अन्य राज्यों में भी बैकफुट पर नहीं खेले और उत्तर प्रदेश में भी बैकफुट पर नहीं खेलेंगे.
ये भी देखें
कांग्रेस का बड़ा दांव, प्रियंका गांधी की राजनीति में औपचारिक एंट्री