1. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज 26 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री शामिल करते हुए अपने कैबिनेट का विस्तार किया. 36 मंत्रियों में एनसीपी के 14, शिवसेना के 12 और कांग्रेस के 10 मंत्री शामिल हैं. एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आदित्य ठाकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. https://bit.ly/36e03za वहीं कांग्रेस और शिवसेना के कुछ नेताओं में नाराजगी भी दिखी जो मंत्री नहीं बन पाए. https://bit.ly/354Q65D


2. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 'भगवा' वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया और उनपर हिंदुत्व को बदनाम करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने भगवा धारण किया है, जो हिन्दू धर्म का चिन्ह है लेकिन उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है. https://bit.ly/2QzTTma


3. जम्मू-कश्मीर में करीब चार महीने से हिरासत में रहे पांच नेताओं को आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रिहा किया. अधिकारी ने कहा कि इन नेताओं में इश्फाक जब्बार, गुलाम नबी भट, बशीर मीर, जहूर मीर और यासिर रेशी शामिल हैं. इन नेताओं को पांच अगस्त के आसपास प्रशासन ने तब हिरासत में लिया था जब केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का एलान किया था. https://bit.ly/2F7UFBC


4. सामाजिक न्याय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 15 अगस्त के भाषण के अवसर पर CDS पद का एलान किया था. https://bit.ly/358EdM3


5. पिछले 119 साल में सोमवार को दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 119 साल में दिसंबर के महीने में आज दिल्ली में सर्द दिन रहने का अनुमान है, क्योंकि दोपहर ढाई बजे सफदरजंग में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. https://bit.ly/2tiCVBa


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.