Madhavi Raje Scindia Passed Away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताते हुए कहा कि वो साहसी महिला थीं. उन्होंने कहा कि हम माधवी राजे सिंधिया को हमेशा याद करेंगे. 


प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया जी की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवीराजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह विनम्र और साहसी महिला थीं, उनको हम हमेशा आदर से याद करेंगे.'' 


उन्होंने आगे कहा,  ''ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.'' दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आज ही निधन हुआ है. 






माधवी राजे सिंधिया तीन महीने से थीं बीमार
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक माधवी राजे सिंधिया ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली. वे लगभग तीन माह से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार जारी था. उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और बुधवार को उनका निधन हो गया. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं. 


माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के  ग्वालियर लाया जाएगा. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार में कितना पैसा किया खर्च? डिटेल्स देख रह जाएंगे हैरान, जानिए कांग्रेस प्रत्याशी का क्या रहा हाल