NEET Result Controversy: 'सरकार छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही', प्रियंका गांधी क्या कुछ बोलीं
NEET Result Controversy: नीट-यूजी के रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए हैं. वहीं, NTA ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
NEET Result Controversy: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट-यूजी) के रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है. एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही. दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं. यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है.''
उन्होंने आगे कहा, ''सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?''
पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2024
कांग्रेस क्या दावा कर रही है?
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार (6 जून, 2024) को दावा किया गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा, '' नीट में 67 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक मिले यानी 100 प्रतिशत अंक. इस साल 67 टॉपर हैं. यह अपने आप में असंभव लगता है, क्योंकि नीट के प्रश्न पत्र में हर गलत जवाब पर अंक कटते हैं.’’
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने क्या कहा?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि नीट-यूजी में कटऑफ और उच्च अंक हासिल करने वालों की संख्या में वृद्धि परीक्षा की प्रतिस्पर्धी प्रकृति को दर्शाती है. कोई समझौता नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- क्या हैं वो वजहें, जिन कारणों से फिर से चर्चा में है नीट की परीक्षा?