नई दिल्ली: कोरोना वायरस के केस लगातार देश में मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड पर सवाल उठाया है. उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड की सरकारी ऑडिट कराई जाए. इसके साथ ही प्रियंका गांधी देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ रुपयों को लेकर भी सवाल उठाया है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है. तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?''
प्रियंका गांधी ने आगे कहा,'' देश से भाग चुके चोरों के 68,000 करोड़ माफ किए जा चुके हैं. उसका भी हिसाब चाहिए.संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. इसमें दोनो जनता और सरकार की भलाई है.''
बता दें कि जब प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषमा की थी तब इलाज के लिए कोरोना के इस जंग में मदद के प्रदानमंत्री मोदी ने पीएम केअर्स फंड में देश के लोगों को दान देने की अपील की थी. इसमें कई लोगों ने दिल खोलकर राशि दी. कई बड़ी हस्तियों के साथ आम जनता भी मदद राशि देने आगे आई.