Priyanka Gandhi Reaction On Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर प्रियंका गांधी ने पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस.
कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रही है?
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे तक कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है तो 56 सीटें जीत चुकी है. वहीं दूसरे नबंर बीजेपी चल रही है, जिसने अब तक 27 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 38 पर आगे चल रही है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस 10 पर आगे चल रही और 10 जीत चुकी है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, वर्करों और कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोहब्ब की दुकानें खुली है. उन्होंने दावा किया कि सरकार की पहली कैबिनेट में 5 गारंटी पूरी करेंगे.