'असल मुद्दों पर हो चुनाव, भटकाने वाले पर नहीं...', केरल सीएम के किस बयान पर नाराज दिखीं प्रियंका गांधी?
Priyanka Gandhi Responds to CM Pinarayi Vijayan: प्रियंका गांधी ने वायनाड में एक रोड शो किया और वहां के ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार (10 नवंबर 2024) को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की उस टिप्पणी का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता वायनाड लोकसभा उपचुनाव जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से लड़ रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव वास्तविक मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए और लोगों को भटकाना नहीं चाहिए.
प्रियंका गांधी ने कहा, "राजनीतिक नेताओं को विकास जैसे वास्तविक मुद्दों पर बात करनी चाहिए. वायनाड के लिए उन्होंने क्या किया है? उन्हें उस पर बात करनी चाहिए. चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए जो लोगों को प्रभावित करते हैं, जैसे महंगाई, विकास और बेरोजगारी. हमें लोगों को भटकाना नहीं चाहिए."
प्रियंका गांधी की यह प्रतिक्रिया सीएम पिनराई विजयन के फेसबुक पोस्ट के बाद आई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वायनाड उपचुनाव ने कांग्रेस पार्टी का "धर्मनिरपेक्ष मुखौटा" पूरी तरह से सामने ला दिया है. विजयन ने लिखा था, "प्रियंका गांधी वहां जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से उम्मीदवार बन रही हैं. तो, कांग्रेस की स्थिति क्या है? हमारा देश जमात-ए-इस्लामी से अपरिचित नहीं है. क्या उस संगठन का सिद्धांत लोकतांत्रिक मूल्यों से मेल खाता है?" उन्होंने यह भी पूछा, "क्या कांग्रेस और इसके सहयोगी, जिनमें मुस्लिम लीग भी शामिल है, जमात-ए-इस्लामी के साथ अपनी गठबंधन को बनाए रखने के लिए कुछ 'बलिदान' कर रहे हैं?"
प्रियंका गांधी का रोड शो और समुदायों से संवाद
प्रियंका गांधी ने सुबह वायनाड में एक रोड शो किया और वहां के ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों के लिए भी उतनी ही लड़ाई लड़ेंगी जितनी अन्य समुदायों के लिए. प्रियंका गांधी ने कहा, "लोगों ने मुझे बहुत सारा प्यार और समर्थन दिया है, इसके लिए मैं आभारी हूं. मैं यहां प्रचार करके बहुत खुश हूं. मैंने कई लोगों से मुलाकात की है, खासकर ईसाई समुदाय से. मैं उनके मुद्दों के लिए भी उतनी ही लड़ाई लड़ूंगी जितनी मैं सबके लिए लड़ती हूं. मैं उनसे बात करूंगी, ठीक से समझूंगी और उनका समर्थन करूंगी."
वायनाड में त्रिकोणीय मुकाबला
वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है और यहां प्रियंका गांधी भाजपा की नव्या हरिदास और वाम गठबंधन के सथ्येन मोकरी से मुकाबला करेंगी. वायनाड लोकसभा उपचुनाव 13 नवम्बर को होने वाला है. जून में हुए लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने इस सीट से जीत हासिल की थी लेकिन रायबरेली की सीट से चुनाव जीतने और उसी सीट से उम्मीदवारी बरकरार रखने की वजह से उन्हें वायनाड सीट छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में बीजेपी के किस विज्ञापन पर भड़क गई कांग्रेस? चुनाव आयोग से की शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

