कांग्रेस में बढ़ेगी Priyanka Gandhi की भूमिका, UP में कौन होगा पार्टी अध्यक्ष? इन नामों की है चर्चा
सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर या तो किसी ब्राह्मण या किसी दलित नेता की नियुक्ति करने पर विचार चल रहा है.
UP Congress: उदयपुर में हाल ही में संपन्न हुए कांग्रेस (Congress) नव संकल्प शिविर के बाद अब अगले चंद दिनों में ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी. ABP News को विश्वसनीय सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. ABP News को मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर या तो किसी ब्राह्मण या किसी दलित नेता की नियुक्ति करन पर विचार चल रहा है.
सूत्रों ने बताया कि संभावित नामों में प्रमोद तिवारी, राजेश मिश्रा, निर्मल खत्री और दलित नेता पी एल पुनिया शामिल हैं. संभावित नामों में एक नाम आचार्य प्रमोद कृषणम का भी हो सकता है. गौरतलब है कि निर्मल खत्री पहले भी राज्य इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं.
नए कलेवर में नजर आ सकती है यूपी कांग्रेस
सूत्रों का यह भी कहना है कि यूपी कांग्रेस के लिए तीन तरह के फॉर्मूले भी तैयार किये गए हैं. कौन सा फॉर्मूला फाइनल होगा इस पर अभी हाई कमान की मुहर लगना बाकी है. पहला फॉर्मूला है प्रदेश को चार जोन में बांटकर चारों के चार अलग-अलग अध्यक्ष बनाए जाएं ताकि पूरे प्रदेश को बेहतर तरीके से साधा जा सके. दूसरा, पार्टी का एक प्रदेश अध्यक्ष हो और चार या पांच कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएं. तीसरा, जो परिपाटी चली आ रही है, उसे ही जारी रखा जाए यानी कि पार्टी का एक प्रदेश अध्यक्ष हो.
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी चाहती हैं कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जो भी निर्णय लिया जाए, उस पर पूरी पार्टी की सहमति हो ताकि संगठन की एकजुटता पर कोई असर न पड़े.
प्रियंका गांधी की बढ़ेगी जिम्मेदारी लेकिन नहीं छोड़ेंगी यूपी का दामन
ये खबर इस लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि पार्टी महासचिव उतर प्रदेश से जुड़ी रहेंगी या फिर उत्तर प्रदेश छोड़ किसी और प्रदेश पर ध्यान देंगी. ABP News को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि एक तरफ़ प्रियंका गांधी की कांग्रेस संगठन में कद बढ़ना तय है तो दूसरी तरफ़ ये भी तय है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश का दामन नहीं छोड़ेगी.
PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी बोले, 'भारत-जापान नेचुरल पार्टनर, ये रिश्ता सम्मान और सामर्थ्य का है'