नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि काले कृषि कानून बीजेपी के अरबपति मित्रों के फायदे के लिए लाए गए हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि तीनों काले कृषि कानून बीजेपी के अरबपति मित्रों के फायदे के लिए लाए गए हैं.
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अडानी समूह की तरफ से सेब के दाम घटाने से किसानों को परेशानी होने के दावे वाली एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, "किसान काले कृषि कानूनों का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्योंकि अगर किसानों की मेहनत से उगाई गई फसल के दाम व अन्य चीजें तय करने का अधिकार बीजेपी के अरबपति मित्रों को दे दिया गया तो यही हाल होगा."
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, "काले कृषि कानून बीजेपी के अरबपति मित्रों के फायदे के लिए हैं." प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.
प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री जी, आपके होर्डिंग्स, विज्ञापनों में तो सब "ठीक ठाक" बताया जाता है. लेकिन आपके राज में अपराधियों को इतनी शक्ति क्यों मिली हुई है? क्यों महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं?"