नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस लगातार बीजेपी और केंद्र की सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता की चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और चरित्र को साफ कर दिया है. बता दें कि सचिन पायलट सहित 19 कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद राजस्थान में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने है.


प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट


प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी.’’





बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस मांग कर रही है कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अशोक गहलोत सरकार ने 31 जुलाई यानी आगामी शुक्रवार से विधानसभा का सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है.


राहुल गांधी भी कर चुके हैं ये मांग


शनिवार को जयपुर के फेयरमाउंट होटल में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे. राहुल गांधी भी ये कह चुके हैं कि राज्यपाल को राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए.


सोमवार को देश भर में राजभवनों के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन


राजस्थान के मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस पूरे देश में राजभवनों के सामने प्रदर्शन करेगी. इस कार्यक्रम को ’लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ नाम दिया गया है. बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान मामले को लेकर सुनवाई भी है.


क्या कांग्रेस में पीढ़ी के टकराव के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने की बगावत?