नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की ‘मॉकड्रिल’ के कारण कई मरीजों की कथित तौर पर मौत होने के मामले में आगरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल को क्लीन चिट देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों के परिजन की गुहार को अनसुना कर दिया और न्याय की उम्मीद खत्म कर दी.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘विडंबना देखिए. खबरों के अनुसार, आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके "मॉकड्रिल" की और भाजपा सरकार ने क्लीन चिट देकर जांच की "मॉक ड्रिल" कर दी. सरकार और अस्पताल: दोनों का रास्ता साफ.’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया.
गौरतलब है कि आगरा के इस मामले की जांच के लिए गठित चिकित्सकों की एक टीम ने अस्पताल को क्लीनचिट देते हुए कहा कि इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस अस्पताल में ऑक्सीन की आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे 22 मरीजों की मौत हो गई.
बता दें कि इसको लेकर अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बाद में अस्पताल को सील कर दिया गया. अस्पताल को सील करने के बाद वहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. हॉस्पीटल के गेट पर स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस चिपका दिया था, जिस पर लिखा था, “ये अस्पताल आज दिनांक 8 जून से बंद है.”
भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद, सड़क से मलबा हटाने में छूट रहे विभाग के पसीने