नई दिल्लीः मुश्किल में फंसे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन मिल गया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि पी चिदंबरम ने गृह मंत्री और वित्त मंत्री रहते हुए देश की सेवा की उनके खिलाफ गलत तरीके से आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मैं उनके समर्थन में खड़ी हूं और सच सामने आने तक उनके साथ रहूंगी परिणाम चाहे कोई भी हो.
दरअसल, 305 करोड़ के INX डील में घूसकांड को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. चिदंबरम पर डील में 20 परसेंट घूस लेने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक एक परसेंट घूस लेने का सबूत जांच एजेंसियों के पास है.
आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले को लेकर सीबीआई चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है. इस मामले में पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मंगलवार को सीबीआई की टीम जोर बाग स्थित पी चिदंबरम के घर पहुंची, लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले.
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका ठुकरा दी थी. गिरफ्तारी से राहत के लिए चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. आज सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है.
क्या है मामला?
सीबीआई आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है. एजेंसी ने यह मामला 15 मई, 2017 को दर्ज किया था. एजेंसी के मुताबिक चिदंबरम पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
मामले के अनुसार चिदंबरम वित्तमंत्री रहने के दौरान 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी देने में अनियमितता बरती थी.
ईडी ने काले धन को सफेद बनाने (मनी लॉन्डरिंग) को लेकर उनके ऊपर 2018 में मामला दर्ज किया था. उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी मामले में आरोपी हैं.
INX घोटाला: ‘गायब’ चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज