नई दिल्ली: चीन के साथ जारी तनातनी पर अब कांग्रेस महाचसिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने पूछा है कि प्रधानमंत्री ने आखिर क्यों सेना के जवानों को निहत्थे सरहद पर जाने दिया.


प्रियंका गांधी ने कहा,'' भारत के लोग जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बिना हथियार के हमारे जवानों को चीन की सेना का सामना करने के लिए क्यों जाने दिया.जिस धरती पर उनकी शहादत हुई है वह हमारी धरती है.हम आपको चीन को अपनी जमीन नहीं देने देंगे.''





उन्होंने कहा, “इस देश के लिए हजारों लोगों ने शहादत दी है. उनकी शहादत पर राजनीति करना पाप है. हम इस पाप को नहीं होने देंगे. उनकी शहादत का निरादर करना पाप है और हम आपको शहादत का निरादर नहीं करने देंगे. हम यह होने नहीं देंगे. हम उनकी शहादत के कर्जदार हैं और प्रधानमंत्री जी, आप भी इनकी शहादत के कर्जदार हैं.”


प्रियंका ने कहा,'' हमारी फौज के बहादुर सैनिक देश की अखंडता व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है. देश की एक इंच भी जमीन नहीं जाने देंगे. देश सच जानना चाहता है.''