CM के जींस वाले बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, पीएम मोदी, नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीर शेयर कर कही ये बात
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि महिलाओं को “फटी हुई जींस” पहने देखकर उन्हें हैरानी होती है. इस बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
![CM के जींस वाले बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, पीएम मोदी, नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीर शेयर कर कही ये बात Priyanka Gandhi shares PM Modi Nitin Gadkari Mohan Bhagwat over Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat Ripped Jeans Remarks CM के जींस वाले बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, पीएम मोदी, नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीर शेयर कर कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24021655/Priyanka-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जींस वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने पीएम मोदी, नितिन गडकरी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की पुरानी तस्वीर को साझा किया. प्रियंका ने #RippedJeansTwitter के साथ ट्वीट किया, ''ओह् माय गॉड!!! उनके घुटने दिख रहे हैं.''
गौरतलब है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं.
Oh my God!!! Their knees are showing ???????????? #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/wWqDuccZkq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2021
उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं.
बता दें कि तीरथ सिंह रावत के बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर है. पार्टी की नेता अलका लांबा ने कहा, ‘‘ये पहली बार नहीं है कि बीजेपी के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है. यह सोचा-समझा बयान है, जो संघ, बीजेपी और संवैधानिक पदों पर बैठे उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माफी मांगें, नहीं तो उन्हें पद से तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा जाए.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)