Priyanka Gandhi on Modi Government Promises: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के सामने बार-बार खोखले वादे किए हैं, जिससे देश के सर्वोच्च पद की गरिमा को ध्वस्त किया गया है. प्रियंका ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी वादों पर की गई टिप्पणियों के बाद की है.


प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी को अब एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना मुश्किल या असंभव है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से कांग्रेस पर लगाए गए आरोप सच से परे हैं.


'कांग्रेस ने चुनावी वादों की किया पूरा'


प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने वादों को पूरा करने में कोई देरी नहीं की है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना, और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में, जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां जनता की भलाई के लिए वादों को तुरंत पूरा करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं.


कांग्रेस महासचिव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने जिस राज्य में जनता से जो वादे किए, अगला चुनाव आने का इंतजार किए बिना, सरकार बनते ही उन्हें पूरा करने का काम शुरू किया है. चाहे कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस की सरकारों वाले प्रदेशों में जनता का पैसा जनता की जेब में प्रतिदिन गारंटियों के मार्फत डाला जा रहा है." प्रियंका ने मोदी सरकार की कई योजनाओं पर भी सवाल उठाए, जैसे कि '100 दिन की योजना', '2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना', और 'हर साल दो करोड़ नौकरियां'.


बीजेपी के वादों पर उठाए सवाल


प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के वादे झूठे साबित हो चुके हैं और अब जनता को इन पर कोई भरोसा नहीं है. प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस की चिंता करने के बजाय सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए. उनके अनुसार, यह समय है कि प्रधानमंत्री अपनी वादों के प्रति गंभीरता दिखाएं और देशवासियों का विश्वास फिर से हासिल करें.


ये भी पढ़ें: Bihar News: पप्पू यादव को लेकर उनके किस रिश्तेदार के मन में है डर, बिना नाम लिए सांसद ने कर दिया बड़ा खुलासा