'इसमें कुछ भी नया नहीं', संबित पात्रा के राहुल गांधी को 'गद्दार' कहने पर बोलीं बहन प्रियंका वाड्रा
संबित पात्रा के राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा देशद्रोही बोलने पर बहन प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे लोग अडानी के मुद्दे पर नहींं बोल सकते इसलिए ऐसे आरोप लगाते हैं.

Priyanja Gandhi On Sambit Patra: बीजेपी सांसद संबित पात्रा के राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा गद्दार और देशद्रोही बताने वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार (6 दिसंबर, 2024) को प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके भाई के लिए इस देश से बढ़कर और कुछ भी नहीं है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए वह बोलीं कि इसमें कुछ नया नहीं हैं क्योंकि जो लोग जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को देशद्रोही बोल सकते हैं वो राहुल गांधी को भी बोल सकते हैं.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने कहा कि जो लोग जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को देशद्रोही कह सकते हैं, अगर वे लोग राहुल गांधी को भी ऐसा कहते हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है. वहीं वायनाड सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान ये भी कहा, “मुझे अपने भाई पर गर्व है. उनके लिए इस देश से बढ़कर और कुछ नहीं है. उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा की. बीजेपी वालों में अडानी के मुद्दे पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं है इसलिए वे इस तरह के आरोप लगाते हैं.”
क्या बोले थे संबित पात्रा?
संबित पात्रा ने गुरुवार (5 दिसंबर, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के भारत को अस्थिर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP और राहुल गांधी के कनेक्शन का भी जिक्र किया. पात्रा ने कहा था, “हम इस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. एक तरफ अमेरिका से जॉर्ज सोरोस हैं, कुछ एजेंसियों के साथ और दूसरी तरफ OCCRP नामक एक बड़ा न्यूज़ पोर्टल है और आखिरी में सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है राहुल गांधी हैं, जो सबसे बड़े देशद्रोही हैं. मैं इस शब्द का इस्तेमाल करने से नहीं डरता.”
राहुल गांधी पर लगाया था ये आरोप
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह OCCRP के निर्देशों पर काम करते हैं. पात्रा ने राहुल पर OCCRP के निर्देशों के तहत काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "OCCRP एक वैश्विक मीडिया एजेंसी है, जिसे जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन की ओर से वित्त पोषित किया जाता है. ऐसी एजेंसियां अपने फंडर्स के हितों के लिए काम करती हैं. राहुल गांधी OCCRP के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे देश को धोखा दे रहे हैं."
यह भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद की सीट से मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में मचा हंगामा, जेपी नड्डा ने साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

