Uttarakhand Ankita Murder Case: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर आक्रोश फैला हुआ है. लोगों के विरोध के साथ-साथ विपक्षी नेताओं ने भी सरकार को घेरा है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट करके राज्य सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही प्रियंका गांधी ने इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि, "उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है."
उन्होंने आगे लिखा कि, "जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी? परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है? पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? न्याय का तकाजा कहता है कि सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. परिजनों की बात सुननी चाहिए. लापरवाही करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए व फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दी जाए."
शनिवार को मिला था अंकिता का शव
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लापता हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव शनिवार को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया गया था. इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. अंकिता भंडारी जिस रिसॉर्ट में काम करती थी वो पुलकित आर्य का है.
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया है. इस मामले को लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. आज अंकिता (Ankita Bhandari) का अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आने बाद परिजनों ने उसे रोक दिया. परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, सबूत नष्ट करने पर DGP ने दिया जवाब