Lok Sabha Elections 2024: 'मेरे चुनाव लड़ने में क्या परिवारवाद नहीं होगा?', प्रियंका गांधी का पीएम मोदी से सवाल
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की ओर से परिवारवाद को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामों पर सवाल उठाया.
Priyanka Gandhi on BJP: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसे लेकर कांग्रेस देश भर में रैली कर केंद्र की मोदी सरकार के कामों पर जमकर निशाना साध रही. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अलग-अलग मंचों से कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है.
बीजेपी अपनी सहूलियत के हिसाब से उठाती है मुद्दे
इस बीच कांग्रेस कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की ओर से कांग्रेस पर लगाए गए परिवारवाद के आरोपों का जवाब दिया है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी ने कहा, "बीजेपी बार-बार कहती है कि प्रियंका गांधी चुनाव क्यों नहीं लड़ रहीं. इसमें उन्हें परिवारवाद नजर नहीं आता है. बीजेपी अपनी सहूलियत के हिसाब से यह मुद्दा उठा लेती है. ये (बीजेपी) परिवारवाद की बातें करते हैं, खुद इनके कितने चाचा, चाची, भाई, भतीजा पार्टी में हैं."
कांग्रेस में है सही मायने में लोकतंत्र
प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारी पार्टी बीजेपी की तरह नहीं है, जहां सिर्फ एक व्यक्ति निर्णय लेते हैं. वहीं तो सिर्फ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह निर्णय लेते हैं. बीजेपी को तो मंत्री के पास इतनी स्वतंत्रता नहीं है कि वो एक निर्णय ले सकेंगे. कांग्रेस पार्टी में सही मायने में लोकतंत्र है. ये धारणा बना ली गई है कि कांग्रेस में एक परिवार ही सारा निर्णय लेती है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारे यहां अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं, जो बहुत ही अनुभवी नेता हैं. उन्हें जहां जरूरत होती है वहां वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम से भी सलाह लेते हैं."
परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं पीएम
प्रियंका गांधी ने कहा, "उज्जवला किसकी स्कीम थी, राशन की स्कीम कांग्रेस की थी. बीजेपी को लगता है ये एहसान कर रहे है. ये उनका काम है." पीएम मोदी अक्सर परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से परे नहीं सोच सकती.
ये भी पढ़ें : CJI DY Chandrachud: 'आप सुप्रीम कोर्ट के राहुल द्रविड़', CJI चंद्रचूड़ ने किस जस्टिस को बताया मिस्टर डिपेंडेबल