नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में आज केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि सरकार को अन्नदाताओं की आवाज सुननी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.


पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए. यह कहना एकदम गलत है कि यह (आंदोलन) राजनीतिक साजिश है. जिस तरह के शब्द ये किसानों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो पाप है. किसान का बेटा सीमा पर खड़ा है. किसान देश का अन्नदाता है.’’


सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह
प्रियंका ने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है. किसानों से बातचीत करनी चाहिए. उनकी आवाज सुननी चाहिए और कानूनों को वापस लेना चाहिए.’’


नड्डा ने शेयर किया था राहुल गांधी का पुराना वीडियो
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए एक भाषण का पुराना वीडियो शेयर किया था और आरोप लगाया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर वह ‘‘राजनीति’’ कर रहे हैं.


एक मिनट और सात सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए उन्हें उत्पादों को सीधे कारखानों में बेचने की आवश्यकता की पैरवी करते दिख रहे हैं.गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर विरोध कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Driverless Metro: देश को आज मिलेगी बिना ड्राइवर के चलने वाली पहली मेट्रो, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी


कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 20 हजार नए केस, 21 हजार ठीक हुए, अब तक करीब 98 लाख लोग रिकवर