नई दिल्ली: शुक्रवार को जारी हुए जीडीपी के आंकड़ों के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आर्थिक विकास दर को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी ने जीडीपी विकास दर में गिरावट को लेकर आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी नाकामी के चलते देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.


साथ ही प्रियंका ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि "वादा तेरा वादा, 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, मेक इन इंडिया होगा, अर्थव्यवस्था पांच हजार अरब डॉलर की होगी. क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा."





कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया कि आज जीडीपी विकास दर 4.5 फीसदी हो गई है. जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं. तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है.


इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी गिरती जीडीपी को लेकर बीजेपी को घेरा था. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है. उन्होंने ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के आर्थिक सोच के दिवालियेपन का नतीजा है कि GDP की दूसरे तिमाही की ग्रोथ पिछले 6 साल में सबसे कम हो गई है.


सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लिए जीडीपी का मतलब गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स है जिसकी ग्रोथ लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था की वजह से देश अब बर्बादी की कगार पर खड़ा हो चुका है जिसकी जिम्मेदार मोदी सरकार है और अब मोदी जी को सामने आकर फेल्ड मोदीनॉमिक्स और पकौड़ानॉमिक्स जो वो देश को पिछले 6 साल से बेचते आए हैं, उसपर स्पष्टीकरण देना चाहिए.


ये भी पढ़ें


पुलिस रिफॉर्म से ज्यादा पुलिसिंग में रिफॉर्म की जरूरत-अमित शाह


हैदराबाद रेप कांड: आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज