प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी दाखिल, सोनिया गांधी केरल के लिए रवाना
Priyanka Gandhi Nomination: प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
Wayanad Bypoll: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कल यानी 23 अक्टूबर को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केरल के लिए रवाना हो गई हैं. प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार होंगी और उनकी उम्मीदवारी को पार्टी के लिए अहम मानी जा रही है.
उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत, प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इस चुनाव में प्रियंका गांधी की उपस्थिति ने राजनीति में काफी हलचल मचाई है, खासकर इस इलाके में जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा.
#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi leaves for Kerala's Wayanad from Delhi airport.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
Her daughter and Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra will file her nomination papers tomorrow, October 23. pic.twitter.com/jThKhPJiR3
लंबे वक्त से प्रियंका गांधी का चुनावी राजनीति में था इंतजार
कांग्रेस के भीतर लंबे वक्त से मांग थी प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में कदम रखें. वायनाड सीट राहुल गांधी की सीट थी लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट के लिए इस सीट को छोड़ दिया. कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत प्रियंका गांधी को इस चुनाव में उतारकर पार्टी को फिर से मजबूत करने का प्रयास किया है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, प्रियंका गांधी की चुनावी रैली और प्रचार अभियान इस उपचुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है और ये चुनाव प्रियंका गांधी की साख का सवाल भी है. खासकर जब भाजपा ने वायनाड में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:
TMC सांसद ने मेज पर पटकी कांच की बोतल, उंगली में लगी चोट... वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में जमकर बवाल