नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले युवक नवरीत सिंह की मौत पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रामपुर पहुंचकर नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की है. प्रियंका गांधी के साथ यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे. प्रियंका गांधी नवरीत सिंह के अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल भी हुंईं. प्रियंका गांधी ने नवरीत के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.


बता दें कि दिल्ली में ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें देखा गया था कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाता है. इस ट्रैक्टर के नीचे नवरीत सिंह दब जाते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी.





हापुड़ में हादसे का शिकार हुआ काफिला
रामपुर पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी का काफिला हादसे का शिकार हो गया. हापुड़ में गढ़मुक्तेशवर के पास प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल अगली कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिसके बाद पीछे चल रही कारों की टक्कर हो गई.


बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था. रैली के लिए पुलिस और प्रदर्शनकारी किसान नेताओं के बीच बातचीत कर रास्ते तय किए गए थे. लेकिन, कुछ उपद्रवी तत्व तय मार्ग को नहीं माना और अक्षरधाम, आईटीओ होते हुए सीधे लाल किले पर पहुंच गए. लाल किले पर पहुंचते  ही उस जगह पर एक संप्रदाय विशेष का झंडा लगा दिया जहां पीएम ध्वजारोहन करते हैं.


किसान आंदोलन पर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस, नेताओं से लेकर इन विदेशी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया


BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- विदेश से आस लगाकर किसान कर रहे अपने आंदोलन का उपहास