प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट- JEE और NEET एग्जाम देने वाले छात्रों की बात सुनना जरूरी
प्रियंका गांधी ने आज एक ट्वीट में कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में JEE और NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है
नई दिल्लीः मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट और जेईई मेंस की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इस कोरोना काल में छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करते हुए उनको एग्जाम देने के लिए न बुलाया जाए, इसकी मांग कांग्रेस सहित और भी कई पार्टियां कर रही हैं. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है.
प्रियंका गांधी ने आज एक ट्वीट में कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में JEE & NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश के भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से. बता दें कि इसके साथ प्रियंका गांधी ने हैशटैग SpeakUpForStudentSaftey भी इस्तेमाल किया है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में JEE & NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश के भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से।#SpeakUpForStudentSaftey
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2020
कांग्रेस आज नीट और जेईई के एग्जाम के विरोध के लिए ऑनलाइन अभियान भी चला रही है. इसके तहत सोशल मीडिया पर सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस के राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है और एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें