नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा को बुधवार को एक प्राइवेट अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें डेंगू बुखार होने के कारण एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रियंका को 23 अगस्त को सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में भर्ती कराया गया था और वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉक्टर अरुप बासु की निगरानी में वह स्वास्थ्य लाभ ले रही थीं.
प्रियंका को आराम करने और शारीरिक श्रम से बचने की सलाह
एसजीआरएच के बोर्ड प्रबंधन के चैयरमैन डॉक्टर डीएस राणा ने कहा, ‘‘प्रियंका वाड्रा को डेंगू बीमारी से ठीक होने के बाद शाम चार बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें घर पर आराम करने और शारीरिक श्रम से बचने की सलाह दी गयी है.
नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया से जूझ रही है और शहर में 19 अगस्त तक डेंगू से 657 लोग पीड़ित पाए गये . एसजीआरएच में एक अगस्त को डेंगू से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गयी थी. इस सीजन में शहर में डेंगू से मौत होने का यह पहला मामला था. नगर निगम की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल 26 अगस्त तक मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या 473 जबकि चिकुनगुनिया से पीड़ितों की संख्या 339 थी.