Madhya Pradesh Election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हर जगह पहुंच जाती है. मगर मध्य प्रदेश में इतना घोटाला हुआ है, फिर भी यहां पर ईडी नहीं पहुंचती है. उन्होंने कहा कि एमपी में महाकाल के कॉरिडोर में भी घोटाला हुआ है. बीजेपी की सरकार ने तो भगवान की मूर्ति में भी घोटाला किया है. प्रियंका ने महंगाई से लेकर गरीबी तक के मुद्दे पर बीजेपी की सरकार को घेरा. 


मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि मुझे यह सुनके ताज्जुब हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही बात कहते हैं, जो हम कहते हैं. मैंने एक आदमी से पूछा कि चुनाव में क्या होने जा रहा है. इस पर उसने जवाब दिया कि राजा जा रहा है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से यहां पर महंगाई बढ़ी है. गरीब जनता की हालत और भी ज्यादा खराब होती जा रही है. 


जनता सब कुछ देखकर करे फैसला: प्रियंका


प्रियंका ने जनता से कहा कि उन्हें किसी की बातों में आने की जरूरत नहीं है. जनता को सब कुछ देखना चाहिए और फिर वोट देना चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि जनता को हमारी बातों में भी नहीं आना चाहिए. प्रियंका ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. इसपर बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. बीजेपी सरकार ने यहां की हर योजनाओं में घोटाला किया है. हम हमेशा जनता के हितों को ध्यान में रखते हैं. 


रानी दुर्गावती को किया नमन


कांग्रेस महासचिव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये महान हस्तियों की भूमि है. हम उन्हें महान हस्तियां इसलिए कहते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवनकाल में लोगों की समस्या के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनका भरोसा नहीं तोड़ा. प्रियंका ने रानी दुर्गावती को भी नमन किया. उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज की गौरव और गोंडवाना साम्राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती है. उन्हें मेरा शत-शत नमन.


ईडी यहां क्यों नहीं आती? 


धार में हुई इस रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि व्यापम घोटाला यहां हुआ. क्या इसकी कभी जांच हुई? अगर आप बीजेपी के खिलाफ लिख दें, तो ईडी तुरंत आप तक पहुंच जाएगी. आपको पूछना चाहिए कि ईडी अभी तक यहां क्यों नहीं आई है? कांग्रेस नेत्री ने कहा कि मां नर्मदा के साथ और महाकाल कॉरिडोर की सप्तऋषियों की मूर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने पूछा कि क्या भगवान के साथ भी कोई भ्रष्टाचार करता है? क्या अब उन्हें (बीजेपी को) बदलने का समय नहीं आ गया है?


यह भी पढ़ें: शिवराज नहीं बनेंगे CM क्योंकि PM मोदी को उनका नाम लेने में भी...', चुनाव से पहले प्रियंका गांधी का BJP पर बड़ा हमला