(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Doda Terrorist Attack: कब तक लाशें गिनते रहेंगे? 78 दिनों में 11 आतंकी हमलों पर प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल
J&K Terror Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शहीद हुए चार जवानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
Priyanka On Doda Terrorist Attack: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए चार जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'डोडा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हम सभी सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे.'
एक अन्य पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर में 4 जवानों की शहादत पर पूरा देश दुखी है और एकजुटता से आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है लेकिन लगातार बढ़ते आतंकवादी हमले गंभीर सवाल खड़े करते हैं. क्या देश के राजनीतिक नेतृत्व की भूमिका सिर्फ इतनी होनी चाहिए कि हर शहादत पर दुख जताकर मौन हो जाएं? पिछले 78 दिन में जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकवादी हमले हो चुके हैं. इन हमलों में सेना और पुलिस के 13 जवान शहीद हुए. 9 जून को एक यात्री बस पर हुए हमले में 9 श्रद्धालु मारे गए. ये हमले और हमारे सैनिकों की शहादतें रोकने के लिए सरकार कूटनीतिक-रणनीतिक मोर्चे पर क्या उपाय कर रही है? कभी नोटबंदी, कभी अनुच्छेद 370 के बहाने आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के फर्जी दावे की कीमत हमारे जवान अपनी जान देकर चुका रहे हैं. हम कब तक अपने शहीदों की लाशें गिनते रहेंगे?'
मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के 4 बहादुर जवानों की शहादत से काफी दुखी हूं. हम अपने वीरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने भारत माता की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान चुकाया. घायलों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. कायर आतंकियों के इन हिंसा के कृत्यों के लिए कड़ी और स्पष्ट निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं होंगे. बीते 36 दिनों में जिस तरह के आतंकी हमले म्मू-कश्मीर में हुए, उन्हें देखते हुए हमारी सुरक्षा रणनीति में दोबारा से समीक्षा की जानी चाहिए.'
खरगे ने लिखा, मोदी सरकार का व्यव्हार ऐसा है मानो कि सब कुछ सामान्य है और कुछ नहीं बदला. इन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू क्षेत्र लगातार इन हमलों का खामियाजा भुगत रहा है. झूठी शेखी बघारकर, फर्जी लीपापोती में शामिल होकर अपने देश की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते. बतौर राष्ट्र हमें सीमा पार आतंक का सामूहिक रूप से सामना करना होगा. इंडियन नेशनल कांग्रेस मजबूती से बहादुर सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ी है.'
यह भी पढ़ें:- Kedarnath Temple Row: 'वह आदि शक्ति है, कहीं और केदारनाथ बना तो...', अयोध्या राम मंदिर के प्रमुख