Land for Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सोमवार (6 मार्च) को सीबीआई (CBI) की एक टीम पटना में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर पहुंची. यहां सीबीआई की टीम ने केस के सिलसिले में अपनी जांच-पड़ताल की. अब इस मामले में राजनीति भी होने लगी है. प्रियंका गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री का समर्थन किया है. 


प्रियंका ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "जो विपक्षी नेता बीजेपी के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है. आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं." उन्होंने आगे लिखा, "बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था.


विपक्षी नेताओं ने पीएम को लिखी चिट्ठी


हाल के दिनों में कई विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हो चुकी है. इससे पहले CBI ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. जिसपर आप ने कांग्रेस पर हमला बोला था. विपक्षी एकता को देखते हुए कांग्रेस ने राबड़ी पर हुई कार्रवाई का विरोध किया है. 


जानिए क्या है पूरा मामला?


दरअसल, साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ. लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं.


बिना नोटिस/विज्ञापन के हो गई भर्ती?


रेलवे में भर्ती के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था. फिर भी जो पटना के निवासी थे, उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिच्यूट के रूप में नियुक्त किया गया था. सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पटना में 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर अधिग्रहीत की थी. चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है.


ये भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Case: 'गीता, डायरी और...', मनीष सिसोदिया ने न्यायिक हिरासत के दौरान कोर्ट से मांगी इन चीजों की इजाजत