नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध पर पुलिस कार्रवाई पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.


प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ''देश के विश्वविद्यालयों में घुस-घुसकर विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है. जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय बीजेपी सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. यह सरकर कायर है.''





उन्होंने आगे लिखा,'' सरकार जनता की आवाज़ से डरती है. इस देश के नौजवानों, उनके साहस और उनकी हिम्मत को अपनी खोखली तानाशाही से दबाना चाहती है. यह भारतीय युवा हैं, सुन लीजिए मोदी जी, यह दबेगा नहीं, इसकी आवाज़ आपको आज नहीं तो कल सुननी ही पड़ेगी.


बता दें कि रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. तीन बसों को जला दिया गया. हालांकि जामिया छात्रों का कहना है कि हिंसा बाहरी तत्वों ने की है. वहीं इसके बाद पुलिस विश्वविद्यालय के कैंपस में घुस गई और छात्रों के साथ कथित तौर पर मारपीट की. जिसको लेकर विपक्ष सरकार और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-

कोलकाता: नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी ममता बनर्जी, रैली को करेंगी संबोधित

जामिया के छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का देशभर में विरोध, अलीगढ़, पटना और कोलकाता में हुआ प्रदर्शन