Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. एबीपी न्यूज के सूत्रों ने बताया है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कहीं से भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. न तो रायबरेली से और न ही कहीं और से. दरअसल सोनिया गांधी के रायबरेली सीट छोड़ने के बाद से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा थी. इसके पहले प्रियंका गांधी ने राज्यसभा जाने से भी इनकार कर दिया था. एबीपी न्यूज ने पहले ही यह खबर दी थी कि राहुल गांधी भी अमेठी से इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उनके केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने की ज्यादा संभावना है.
क्यों चल रही थी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अब राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी. ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि रायबरेली से गांधी परिवार की इस पुश्तैनी सीट पर कोई और ही चुनाव लड़ेगा. सियासी गलियारों में चर्चा चलने लगी थी कि रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि गांधी परिवार और कांग्रेस की ओर से इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई थी.
2019 में यूपी से केवल एक सीट जीत सकी थी कांग्रेस
2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के हिस्से सिर्फ एक ही रायबरेली की सीट आई थी. ऐसे में अगर सोनिया गांधी यहां चुनाव नहीं लड़ रही हैं तो इस सीट को बचाने के लिए गांधी परिवार के ही किसी कद्दावर नेता को यहां से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें थीं. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी प्रियंका गांधी के लिए रायबरेली से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. हालांकि अब जबकि प्रियंका गांधी ने इनकार कर दिया है तो यहां से कांग्रेस का कौन सा नेता चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है.