नई दिल्ली: दिल्ली में संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ग की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.


प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब इसके विरोध में देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो बीजेपी उन पर लाठी बरसाती है. उन पर आँसू गैस के छोड़े जाते हैं. उन्हें गिरफ़्तार किया जाता है.''


प्रियंका ने कहा, ''दलितों की आवाज़ का यह अपमान बर्दाश्त से बाहर है. यह एक जज़्बाती मामला है और उनकी आवाज का आदर होना चाहिए.''





रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर साधा निशाना


रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर इस मामले को लेकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया,'' गुरु रविदास मंदिर तोड़ने का विरोध करने पर ग़रीबों पर देश की राजधानी में बेरहमी से लाठियां भांजती भाजपा सरकार. ग़रीब अगर आवाज़ उठाए तो अपराधी है. भाजपा है तो मुमकिन है! गोदी मीडिया नहीं दिखाएगा या बताएगा क्योंकि यह सच असुविधाजनक है!''


यह भी पढ़ें-


INX केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम गिरफ्तार, 2 बजे होगी कोर्ट में पेशी, CBI मांगेगी 14 दिनों की रिमांड

चिदंबरम के बेटे बोले- राजनीतिक बदले की भावना से हुई पिता की गिरफ्तारी, रचा गया मनोरंजक ड्रामा

आज से 3 देशों के दौरे पर PM मोदी, फ्रांस में G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद UAE और बहरीन जाएंगे

जानें- चिंदबरम, उनके बेटे, उनके बेटे की पत्नी और रिशतेदारों पर क्या-क्या कानूनी मामले दर्ज हैं

यह भी देखें