यूपी में एक बार फिर जुटेंगी प्रियंका गांधी, 2024 के लिए तैयार करेंगी रणनीति
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा और संगठन में कुछ अहम बदलाव समेत भविष्य की रणनीति बनाने के लिए प्रियंका जल्दी ही उत्तर प्रदेश का दौरा भी कर सकती हैं.
![यूपी में एक बार फिर जुटेंगी प्रियंका गांधी, 2024 के लिए तैयार करेंगी रणनीति Priyanka Gandhi will once again gather in UP prepare strategy for 2024 Lok Sabha elections ANN यूपी में एक बार फिर जुटेंगी प्रियंका गांधी, 2024 के लिए तैयार करेंगी रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/d4098411a96752404ffd7da956512b55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बावजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी से अपना ध्यान हटाने वाली नहीं हैं. एबीपी न्यूज़ को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी ने रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश में मिली हार की वजह का आकलन तो दिया मगर वो कार्यसमिति की बैठक से पहले ही यूपी को लेकर घंटों बैठक करके आईं थी. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार किया है.
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा और संगठन में कुछ अहम बदलाव समेत भविष्य की रणनीति बनाने के लिए प्रियंका जल्दी ही उत्तर प्रदेश का दौरा भी कर सकती हैं. विश्वसनीय सूत्रों ने ABP News को बताया कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर फेरबदल भी किए जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अब कांग्रेस खास फोकस दलित, ब्राहमण, युवा वर्ग और मुसलिम समुदाय पर देगी. महिलाओं के प्रति प्रियंका गांधी की मुहिम साथ ही चलती रहेगी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से सबक लेकर लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में ब्राह्मण समुदाय को साथ लाने की रणनीति खासी अहम साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
PM मोदी और योगी आदित्यनाथ की 100 मिनट की मीटिंग में क्या चर्चा हुई? जानें इस मुलाकात के मायने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)