नई दिल्ली: लोकसभा से पास हुए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष का हमला जारी है. कांग्रेस महासचिव ने इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर इस बिल का विरोध करने के लिए कहा है. प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि संघ के विधान को भारत का संविधान ना बनने दें.


प्रियंका गांधी ने लिखा, ''भारत के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि इस सरकार को हम देश के संविधान को नष्ट कर संघ का विदान लागू नहीं करने दें. संविदान की रक्षा में कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता देश की हर सड़क, हर शहर, हर कस्बे और कचहरी से लेकर संसद तक लड़ने का संकल्प लें.''


नागरिकता संशोधन बिल पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में माहौल गर्म


उन्होंने आगे लिखा, ''मैं उत्तर प्रदेश के अपने हर बहादुर कार्यकर्ता से कहना चाहती हूं- ओ आजादी की लड़ाई के शेरों और शहीदों के सच्चे वारिसों वक्त आ गया है कि आप भारत के संविधान की रक्षा के लिए अपनी पूरा ताकत से लड़ाई में कूद पड़ो. हम संघ के विधान को भारत का संविधान नहीं बनने देंगे.''


लोकसभा में बिल के समर्थन में पड़े 311 वोट
नागरिकता संशोधन बिल रविवार देर रात लोकसभा से पास हो गया. बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट पड़े. इस बिल को अब कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने बताया है कि सदन में चर्चा के लिए 6 घंटे का समय तय किया गया है. बीजेपी के सांसद राकेश सिन्हा ने बिल का विरोध करने वाले पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा में शिवसेना के 3 सांसद हैं. राज्यसभा में बहुमत के लिए 121 सदस्यों का समर्थन चाहिए अभी 126 सदस्य साथ दिख रहे हैं.


Citizenship Amendment Bill पर क्या कहता है संविधान ? जानिए एक्सपर्ट से