बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को मिला प्रियंका गांधी वाला बंगला
दिल्ली में जिस बंगले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रहती हैं, अब उसी बंगले में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी रहेंगे. 01 अगस्त तक प्रियंका को बंगला खाली करना है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लुटियंस जोन में स्थित जो बंगला बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को आवंटित किया है, उसमें फिलहाल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रहती हैं. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
01 अगस्त तक पियंका को खाली करना होगा बंगला
मंत्रालय ने गत एक जुलाई को प्रियंका गांधी के बंगले का आवंटन रद्द करते हुए कहा था कि वह एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद आवासीय सुविधा पाने की हकदार नहीं हैं. मोदी सरकार ने कांग्रेस की महासचिव को एक अगस्त तक मौजूदा आवास ‘35 लोधी एस्टेट’ खाली करने को कहा है. अधिकारी ने कहा, ‘अनिल बलूनी के अनुरोध पर उन्हें प्रियंका गांधी का बंगला आवंटित किया गया है. कांग्रेस नेता के बंगला खाली करने पर उन्हें (बलूनी) इसका अधिकार मिल जाएगा.’
सूत्रों ने बताया कि बलूनी ने स्वास्थ्य आधार पर आवास बदलने का अनुरोध किया था. कुछ समय पहले उनका कैंसर का इलाज हुआ था. उन्होंने बताया कि वह ठीक हो गए हैं, लेकिन उन्हें कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. उनके वर्तमान निवास को उनके लिए पूरी तरह से उपयुक्त नहीं माना गया है. सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी और उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी.
1997 को प्रियंका को मिला था बंगला
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया था कि यह बंगला प्रियंका गांधी को 21 फरवरी, 1997 को आवंटित किया गया था, क्योंकि उस वक्त उन्हें एसपीजी सुरक्षा मिली हुई थी. अधिकारी के मुताबिक जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा में इस तरह की सुविधा का प्रावधान नहीं होता और ऐसे में उन्हें यह बंगला खाली करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
पश्चिम बंगालः BJP सांसद ने TMC पर लगाया हमले का आरोप, तृणमूल का जवाब- उन्होंने लोगों को भड़काया