कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी ने दिया पहला बयान, कहा- राहुल ने जिम्मदारी दी है, मैं खुश हूं
एक ओर जहां प्रियंका गांधी ने अपना पदभार संभाला तो वहीं दूसरी ओर उनके पति राबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है.
नई दिल्ली: राजनीतिक रूप से पूरी तरह सक्रिय हो चुकी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार कोई बयान दिया है. प्रियंका ने आज आधिकारिक रूप से पदभार संभालने के बाद कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उससे वो खुश हैं. उन्होंने जिम्मेदारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश और राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा है.
राबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ पर भी दिया जवाब एक ओर जहां प्रियंका गांधी ने अपना पदभार संभाला तो वहीं दूसरी ओर उनके पति राबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. इस पर भी जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि दुनिया जानती है कि इस मामले में क्या राजनीति हो रही है.
रॉबर्ट वाड्रा को अदालत ने पहले ही 16 फरवरी तक के लिए अग्रिम जमानत दे दी है.
'प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है प्रियंका गांधी के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के साथ ही काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए और 'प्रियंका गांधी जिंदाबाद' और प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है' के नारे लगाने लगे.
23 जनवरी को मिली थी जिम्मेदारी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ के यूपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती हैं. वे लखनऊ में रोड शो भी कर सकती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 जनवरी को बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी.
राहुल गांधी के कमरे के बगल में प्रियंका का कमरा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी मुख्यालय में अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कमरे के बगल वाले कक्ष में बैठेंगी. इसी कक्ष से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपना कामकाज करेंगे, जिन्हें पार्टी ने पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया गया है.
देखें वीडियो: