नई दिल्लीदेश के युवाओं की योग्यता पर सवाल उठाकर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संतोष गंगवार के बयान पर हमला बोला है और कहा है कि  पांच साल में आपकी सरकार से नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरिंया थीं वह आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. संतोष गंगवार ने कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है.


प्रिंयका गांधी ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है. नौकरियां पैदा नहीं हुईं. जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे. आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. ये नहीं चलेगा.’’



संतोष गंगवार ने क्या कहा था?

दरअसल मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के बरेली में संतोष गंगवार अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान आर्थिक मंदी के इस दौर में संतोष गंगवार से जब देश में बेरोजगारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’देश में रोजगार की कोई समस्या नहीं है. जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में आर्थिक मंदी की बात तो समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी की नहीं.’’

सरकार चाहती है कि देश के युवा पकौड़े तले- अखिलेश यादव

वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगवार के बयान पर कहा है, ‘’मोदी सरकार उलझन में है कि अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है. नोटबंदी से आतंकवाद, भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ. जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया और सरकार चाहती है कि देश के युवा पकौड़े तले.’’

आरजेडी ने भी साधा गंगवार पर निशाना

राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दिग्‍गज नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा है, ‘’अपने बयान के लिए संतोष गंगवार को माफ़ी मांगनी चाहिए. अपने निकम्मेपन,नकारापन को छुपाने के लिए उन्होंने ये घटिया बयान दिया है. इस तरह का बयान युवाओं का मनोबल गिराता है. हमारे लोग विदेशों में भी बेहतर काम कर रहे हैं. देश में योग्यता की कमी नहीं है.’’

यह भी पढें-

इमरान खान ने फिर दी परमाणु बम की धमकी, कहा- कश्मीर को लेकर आमने सामने हैं दो परमाणु ताकत वाले देश

राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान ने आतंकवाद को नहीं रोका तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता

शरद पवार बोले- पाकिस्तान में मिला था बहुत प्यार, पड़ोसी देश को मुद्दा बनाकर पैदा किया जा रहा है डर

IND vs SA: धर्मशाला में भारत-द.अफ्रीका के बीच पहला टी-20 आज, हार्दिक की वापसी से मजबूत हुई टीम